Top Banner
यहाँ महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.1 मापी गई तीव्रता

यहाँ महसूस हुए भूकंप के झटके, 4.1 मापी गई तीव्रता

 नई दिल्ली : अंडमान द्वीप समूह में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.1 रही। यह सुबह करीब 7.53 पर महसूस किए गए।

अंडमान द्वीप पर बुधवार (10 जनवरी) सुबह 07:53 बजे भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भारत के पश्चिम में स्थित अंडमान द्वीप में रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने इसकी जानकारी दी है। एनसीएस ने बताया कि अंडमान द्वीप पर भूकंप के झटके सुबह 7.53 बजे महसूस किए गए। अंडमान में आए भूकंप की वजह से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

एनसीएस के अनुसार, 10 जनवरी सुबह 07:53 बजे अक्षांश: 12.66, लंबाई: 93.02 और गहराई: 10 किमी, स्थान: अंडमान द्वीप, भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एनसीएस ने एक पोस्ट में कहा, ’10 जनवरी सुबह 7.53 बजे 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके अंडमान द्वीपों पर महसूस किए गए हैं। भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किमी रही है।’

Please share the Post to: