Top Banner Top Banner
वीडियो: राम भजन गाकर चर्चा में कश्मीर की मुस्लिम छात्रा बतूल ज़हरा

वीडियो: राम भजन गाकर चर्चा में कश्मीर की मुस्लिम छात्रा बतूल ज़हरा

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी 12वीं की परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल किया

जम्मू-कश्मीर की बतूल जहरा ने तमाम मुश्किलों के बाद भी इंटरमीडिएट में अच्छा स्कोर किया था और चर्चा में आ गई थीं। अब उन्होंने पहाड़ी बोली में राम भजन गाया है। वह उरी सीमा के पास रहती हैं और पहाड़ी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं। 

उन्होंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पहाड़ी बोली में ही भजन गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करती भी नजर आ रही हैं। जहरा कहती हैं, हमारे प्रधानमंत्री ने 11 दिनों का व्रत रखा है। प्रधानमंत्री ने यह संकल्प राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किया है। आज पूरा मुल्क राम गीत गुनगुना है। इसमें हमारा जम्मू-कश्मीर भी पीछे नहीं है। इसके बाद जहरा पहाड़ी बोली में भजन गाते हैं। इसमें वह कहती हैं कि सीता जी के साथ श्री राम पधारेंगे। वह दिन आ गया है। सभी स्वागत में ढोल बजाइए। श्री राम के साथ भक्त हनुमान भी पधार रहे हैं।

बतूल जहरा के बारे में 

बता दें कि बतूल जहरा ने ट्रांसपोर्टेशन और ट्यूशन सहित कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में भी 12वीं की परीक्षा में अच्छा स्कोर किया था। वह अकसर पैदल ही स्कूल जाया करती थीं। बतूल आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। वह बारामूला की डिप्टी कमिश्नर रहीं डॉ. सैयद सहरीश अशगर को अपना रोल मॉडल मानती हैं। बतूल के पिता का नाम आरिफ हुसैन काजमी है।

वह जिस पहाड़ी जनजाति से ताल्लुक रखती हैं उसे सांस्कृतिक धरोहर को संभालकर रखने के लिए जाना जाता है। उन्होंने उरी के ही इमामिया पब्लिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास की थी। इस समय वह कॉलेज में फर्स्ट इयर की छात्रा हैं। 

बता दें कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में इस समय उत्साह देखा जा रहा है। पूरा देश राममय नजर आ रहा है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email