प्रदेश में फिर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ अधिकारी…

प्रदेश में फिर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ अधिकारी…

उत्तराखंड में एक बार फिर विजिलेंस ने बड़ा एक्शन लिया है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध एक्शन लेते हुए अधिकारी को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि आर.टी.ओ. रुद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को आर.सी. कागजातों के ट्रांसफर के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। वहीं ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार आर0टी0ओ0 रूद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को आर0सी0 कागजातो के ट्रान्सफर कार्यों के एवज में 4,000 / रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत अंकित करायी गयी की उसके द्वारा थाना हल्द्वानी में की गयी निलामी में मोटर साईकिल ली थी, जिसके आर0सी0 एवं कागजातो के ट्रान्सफर कार्यों के एवज में आर0टी0ओ0 रुद्रपुर कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी भास्करानन्द जोशी द्वारा 4,000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email