Top Banner
यहाँ पिटबुल डॉग ने महिला पर किया हमला, हुई मौत

यहाँ पिटबुल डॉग ने महिला पर किया हमला, हुई मौत

रुड़की। रुड़की में पिटबुल डॉग ने गली से जा रही 80 वर्षीय महिला पर हमला बोल दिया। खूंखार बने इस पिटबुल ने महिला को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। दहशत और अधिक खून बह जाने से महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला के परिजनों के कुत्ते के मालिक के खिलाफ पुलिस थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपों में पिटबुल डॉग के मालिक के खिलाफ FIR दर्ज की है।

आपको बता दें कि रुड़की सिविल लाइन क्षेत्र के ढंडोरा की रहने वाली 80 वर्षीय महिला डाकघर वाली गली के पास से निकल रही थी। इसी दौरान पिटबुल उन पूर टूट पड़ा और बुरी तरह से जख्मी कर डाला।आस-पास के लोगों ने किसी तरह महिला को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया लेकिन तब तक वह बुरी तरह से घायल हो चुकी थी। काफी खून बह चुका था और दहशत में आ चुकी थी। जिसमें महिला की मौत हो गई। रुड़की पुलिस ने पिटबुल के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

Please share the Post to: