Top Banner
दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ फतह करेंगे राजेंद्र, डीजीपी ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ फतह करेंगे राजेंद्र, डीजीपी ने फ्लैग ऑफ कर किया रवाना

एसडीआरएफ के मुख्य आरक्षी राजेंद्र नाथ को दक्षिण अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट अकोंकागुआ (6961 मीटर) को फतह करने के लिए डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस प्रतीक चिन्ह देकर शुक्रवार को रवाना किया। राजेन्द्र गणतंत्र दिवस पर इसे फतह करने का प्रयास करेंगे।

डीजीपी ने कहा कि पर्वतारोहण एक साहसिक खेल है और एसडीआरएफ के प्रत्येक सदस्य के लिए ऐसे साहसिक खेलों का विशेष महत्व है। इस दौरान आईजी एसडीआरएफ ने बताया कि एसडीआरएफ ने सतोपंथ, भागीरथी,त्रिशूल व एवरेस्ट का सफल आरोहण किया है।

इन पर्वतारोहण अभियानों के माध्यम से मिले कौशल से एसडीआरएफ द्वारा ग्लेशियरों एवं ट्रैक रूटों में फंसे देश-विदेश के अनेक पर्वतारोहियों,ट्रैकरों एवं पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू किया गया है। विदेशी नागरिकों, पर्वतारोहियों के सफल रेस्क्यू कार्यों की कोरिया, अमेरिका इत्यादि देशों के दूतावासों ने भी एसडीआरएफ उत्तराखंड की प्रशंसा की है।

Please share the Post to: