Top Banner
विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा देहरादून में यहाँ खोलेंगे क्रिकेट अकादमी

विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा देहरादून में यहाँ खोलेंगे क्रिकेट अकादमी

देहरादून। विख्यात क्रिकेटर विराट कोहली के कोच और पश्चिमी दिल्ली क्रिकेट अकादमी के संस्थापक राजकुमार शर्मा अब उत्तराखंड के मेधावी क्रिकेट खिलाड़ियों को इस खेल की बारीकियां सिखाएंगे। इसके लिए वह देहरादून के कसिगा स्कूल में अकादमी की शाखा शुरू करेंगे।

शनिवार को  शर्मा ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी एक फरवरी यानी गुरुवार को होगा। शर्मा के अनुसार, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एन ई पी) 2020 के अनुपालन हेतु संकल्पित कासीगा स्कूल में यह अकादमी, छात्र तथा छात्राओं के बीच भेद-भाव को मिटाकर खेल की दुनिया में समानता का अधिकार वितरित करने की मंशा से उनकी महत्वाकांक्षी प्रतिभाओं के विकास हेतु दुनिया के सभी कोनों से क्रिकेट में अपना भविष्य तलाशने वाले सभी बच्चों को प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित करती है।

उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट अकादमी का उद्देश्य युवा क्रिकेटरों की आकांक्षा के लिए एक प्रकाश स्तंभ बनना है, कौशल विकास और खेल के लिए जुनून को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि स्कूल का खेल मैदान बीसीसीआई द्वारा अनुमोदित क्रिकेट मैदान के अनुरूप है। विराट कोहली के कोच, द्रोण पुरस्कार से सम्मानित 

शर्मा ने बताया कि 10 से 18 वर्ष की आयु की लड़कियों और लड़कों के लिए डिज़ाइन किये गये अकादमी के इस कोचिंग कार्यक्रम का उद्देश्य, क्रिकेट क्षमताओं के निरंतर विकास और परिष्करण को सुनिश्चित करना है। उन्होंने दावा किया कि व्यक्तिगत ध्यान देने की प्रतिबद्धता के कारण यह अकादमी प्रति नेट कोच, सीमित प्रशिक्षु छात्र और व्यक्तिगत प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने बताया कि अकादमी एक क्रिकेट समर कैंप की मेजबानी भी करेगी, जिससे उत्साही खिलाडी क्रिकेट की दुनिया में खुद को समर्पित कर सकें तथा विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपने कौशल का विस्तार कर सकें। इसमें फिटनेस सत्र, सुबह और शाम दोनों समय आयोजित किए जाएंगे, ताकि शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया जा सके तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छी स्थिति में हैं। अकादमी अभ्यास मैचों और घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करेगी, जिससे प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी योग्यता का परीक्षण करने और प्रतिस्पर्धी खेल के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

Please share the Post to: