Top Banner
हलद्वानी में तोड़फोड़ अभियान के दौरान भड़की हिंसा के बाद CM धामी ने कही ये बात…

हलद्वानी में तोड़फोड़ अभियान के दौरान भड़की हिंसा के बाद CM धामी ने कही ये बात…

देहरादून: पिछले हफ्ते उत्तराखंड के हलद्वानी में तोड़फोड़ अभियान के दौरान भड़की हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में ‘उपद्रवियों’ के लिए कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि जिस स्थान से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, वहां एक पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा। सीएम धामी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”हल्द्वानी के बनभूलपुरा में जिस स्थान पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया था, अब वहां पुलिस चौकी का निर्माण किया जाएगा।” उन्होंने कहा, “यह हमारी सरकार की ओर से उपद्रवियों और दंगाइयों को स्पष्ट संदेश है कि देवभूमि की शांति के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा; उत्तराखंड में ऐसे उपद्रवियों के लिए कोई जगह नहीं है।

Please share the Post to: