Top Banner
धामी सरकार ने पेश किया 89.230 करोड़ का बजट…

धामी सरकार ने पेश किया 89.230 करोड़ का बजट…

उत्तराखंड की धामी सरकार ने सदन के पटल पर बजट रख दिया है। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सदन में बजट पेश किया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने उत्तराखंड में विकास की संभावनाओं का नियंत्रित दोहन करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का रोडमैप तैयार किया है। प्रदेश में सीमांत जिले में स्थित गांवों के विकास के लिए वाइब्रेंट विलेज योजना चलाई जा रही है।

धामी सरकार ने पेश किया 89.230 करोड़ का बजट

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार में विकास के पथ पर सरपट दौड़ रहा है। 48 सालों से लटके जमरानी बांध का कार्य इस वित्तीय वर्ष से शुरू होगा। सरकार ने सदन 89 हजार 230 करोड़ का बजट पेश किया। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड का पांचवा धाम शौर्य स्थल बनकर लगभग तैयार हो गया है। इसके साथ ही लखवाड़ परियोजना का काम जारी है। रूद्रप्रयाग में सुंरग बनाने के लिए 248 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं।

Please share the Post to: