उत्तराखंड। उत्तराखंड की रुड़की पुलिस ने चेंकिंग के दौरान एक फर्जी सेना के जवान को गिरफ्तार किया है। दरअसल मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति आर्मी की ड्रेस में मिलिट्री हॉस्पिटल के पास ओवर ब्रिज पर खड़ा है, जो लोगों को आर्मी का जवान बताकर युवाओं को फौज में भर्ती करवाने का झांसा दे रहा है। पुलिस ने आरोपी से सेना की वर्दी समेत अन्य दस्तावेज बरामद उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने जब आरोपी से उसका नाम, पता और यूनिट का नाम पूछा तो उसने बताया कि वह आर्मी अस्पताल रुड़की में तैनात है। इसके बाद अधिकारियों का नाम व फोन नंबर पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा। शक होने पर उससे आईडी कार्ड दिखाने को कहा गया।
फिर डरते हुए उसने अपना नाम मनमोहन यादव पुत्र राम लखन सिंह यादव निवासी ग्राम देहना थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने आर्मी अस्पताल रुड़की में इसके बारे में जानकारी की गई तो इस नाम पते का कोई जवान तैनात नहीं है। पूछताछ में आरोपी ने बताया वह बेरोजगार है और युवको को आर्मी में भर्ती करने व ट्रेनिंग के नाम पर पैसे ले लेता है। इसकी सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस रुड़की को दी गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 140, 419 आईपीसी मे गिरफ्तार किया है। इसके संबंध में कोतवाली रुड़की पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. इस मामले पर सीओ पल्लवी त्यागी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की मिलिट्री चौक के पास एक व्यक्ति फौजी की वर्दी में घूम रहा है जो संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। व्यक्ति को पकड़कर जब छानबीन की गई तो यह पता चला कि वह फर्जी तरीके से फौजी की वर्दी पहनकर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ऐंठ रहा है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।