Top Banner Top Banner
श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन

श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर सेमिनार का आयोजन

आज दिनाँक 28..02.2024 को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर में श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज पथरीबाग देहरादून के रसायन विज्ञान विभाग ने एक सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ सुधीर कुमार सहायक औषधि नियंत्रक उत्तराखंड सरकार रहे। रसायन विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर दीपाली सिंघल ने डॉ सुधीर कुमार को पुष्पगुछ देकर कर स्वागत किया। डॉ सुधीर कुमार ने विद्यार्थियों को एलोपैथिक औषधि के बारे में जानकारी प्रदान की तथा असली और नकली दवाइयां को कैसे पहचाने उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। नकली दवाई एवं नकली खाद्य पदार्थों से शरीर पर क्या दुष्प्रभाव पड़ता है उसके बारे में भी डॉ कुमार ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। डॉ कुमार ने बताया कि सरकार ने देहरादून में दो चलित (मोबाइल) प्रयोगशालाएं शुरू की है जिसमें कोई भी व्यक्ति आकर अपने खाद्य पदार्थों का परीक्षण करा सकता है। जिला खाद्य अधिकारी द्वारा इन मोबाइल वैन का समय और स्थान निर्धारित किया जाता है और यह दिए गए स्थान पर पहुंचकर लोगों के द्वारा दिये खाद्य पदार्थ की जांच कर रही हैँ। डॉ कुमार ने छात्र छात्राओं के अनेक प्रश्नों का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।
प्रो दीपाली सिंघल ने अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के बारे में जानकारी दी तथा डॉ सी वी रमन के जीवन पर प्रकाश डाला जिनके अविष्कार रमन प्रभाव को याद करते हुए हम हर साल राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाते हैँ।
प्रो एच वी पंत ने सभी आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करा। इस अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक प्रो संदीप नेगी, प्रो राकेश ढोडियाल, डॉ हरीश चंद्रा, डॉ आनंद कुमार सहित अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email