सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज मंत्रालय के चार पोर्टल शुरू किए। इनमें प्रेस सेवा पोर्टल, केंद्रीय संचार ब्यूरो पोर्टल और वेबसाइट, नेवीगेट भारत पोर्टल और स्थानीय केबल ऑपरेटर राष्ट्रीय रजिस्टर पोर्टल सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि इन पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य प्रणाली में पारदर्शिता और व्यापार में सुगमता लाना है।
श्री ठाकुर ने कहा कि इससे मानवीय हस्तक्षेप भी कम होगा और मंत्रालय के अंतर्गत विभागों का कामकाज अधिक कुशल और पारदर्शी बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने पारदर्शिता लाने के लिए कई पहल की हैं और इन पोर्टल की शुरूआत इस दिशा में एक ऐसा कदम है।
श्री ठाकुर ने कहा कि हाल ही में संसद ने प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023 पारित किया है। इसने औपनिवेशिक युग के कानून को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पत्रकारों को समाचार पत्रों या पत्रिकाओं का पंजीकरण दो वर्ष की जगह दो महीने के भीतर मिल जाएगा।
उन्होंने कहा कि भारत को विदेशी निवेश के लिए एक आकर्षक देश के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कई सुधारों से भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिला है।
इससे पहले, सूचना और प्रसारण मंत्रालय सचिव संजय जाजू ने कहा कि इन पहलों से हमें मीडिया के साथ अपने जुड़ाव को सुव्यवस्थित करने और बढ़ाने में मदद मिलेगी।