Top Banner Top Banner
सीएम धामी ने टिहरी जिले को दी करोड़ों की सौगात, जानें कहां क्या होंगे काम…

सीएम धामी ने टिहरी जिले को दी करोड़ों की सौगात, जानें कहां क्या होंगे काम…

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों की 8275.51 करोड़ की 122 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिनमें टिहरी जिले की भी 51.75 करोड़ की योजनाएं शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सशक्त उत्तराखंड समृद्ध उत्तराखंड बनाने में सभी की भागीदार का आह्वान किया ।

रविवार को जिला सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री के वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। सीएम ने 13.2 करोड़ से बनी प्रतापनगर पंपिंग पेयजल, 17.74 करोड़ की धनोल्टी की आनंद चौक ग्राम समूह पंपिग योजनाओ का लोकार्पण तथा 8.11 करोड़ के चंबा-जौल-बहेड़ा-नकोट-कुडियालगांव- नागदेव पत्थल्ड मोटर मार्ग, 7.63 करोड़ के अदवाणी-बेरनी, 5.25 करोड़ के मिण्डाथ बोरगांव-कुंड-चलपाल मोटर मार्ग के अपग्रेडशन कार्यो का शिलान्यास किया।जिले की प्रतापनगर और आनंद चौक पंपिंग योजना का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र वासियों को पीने का पानी मिल सकेगा। यह दोनों योजनाएं लंबे समय से निर्माणाधीन थी। जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी ।

सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी डॉ.अभिषेक त्रिपाठी,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पीडीडीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एडीएसटीओ दारा सिंह, ईई लोनिवि योगेश कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. प्रमोद उनियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email