हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र में होटल के कमरे में ठहरे मेरठ के युवक का शव फंदे पर लटका मिला। घटना की सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। होटल के कमरे में फंदे पर लटका मिला शव घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। मृतक की पहचान प्रियांशु (20) पुत्र सुशील कुमार निवासी मेरठ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक ने गुरुवार को होटल में कमरा लिया था। शुक्रवार सुबह युवक के कमरे से न निकालने की जानकारी होटल स्टाफ ने पुलिस को दी।
युवक की मौत से मचा हड़कंप
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने खिड़की से झांककर अंदर देखा तो युवक का शव फंदे पर झूलता दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और शव को नीचे उतारा। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।