Top Banner
पी जी कॉलेज हल्द्वानी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन

पी जी कॉलेज हल्द्वानी में उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन

हल्द्वानी- 12 मार्च। मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद के सहयोग से संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हो गया। महाविद्यालय में 29 फरवरी से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका 11 मार्च को समापन किया गया। 

आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने  व्याख्यान दिए। साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा उद्यमिता की अवधारणा, उद्यमों के लिए नवाचार की महत्ता, स्टार्टअप, उद्यम स्थापना की आवश्यकता, व्यावसायिक अवसर की पहचान, बाजार सर्वेक्षण मॉडल, उपलब्धि प्रेरणा प्रशिक्षण, प्रारंभिक व्यवसाय योजना तैयार करना, वित्तीय प्रबंधन, प्रोडक्ट क्वालिटी एवं डिजाइनिंग संबंधी जानकारी प्रदान की गई। जिसमें विभिन्न विषय विशेषज्ञ एवं नवोन्मेषी उद्यमियों ने ने प्रतिभाग किया। 

प्रशिक्षण के अंतिम दिन फील्ड विजिट आयोजित की गई। जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित किसान मेले का भ्रमण किया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न स्टालों का भ्रमण कर रोजगार के विभिन्न आयामों की पहचान की। प्रतिभागियों द्वारा नये रोजगार अवसरों की तलाश करते हुए अनेक उद्यमियों के इंटरव्यू भी लिए गए। 

कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एन. एस. बनकोटी द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान का उपयोग उद्यम विकसित करने हेतु आह्वाहन किया गया। उन्होंने सफल कार्यक्रम हेतु भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII) अहमदाबाद एवं महाविद्यालय उद्यमिता विकास समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समन्वयक डॉ० प्रेम प्रकाश द्वारा 12 दिवसीय कार्यक्रम की आख्या व्यक्त की गई। 

इस अवसर पर डॉ० अनीता जोशी, डॉ० अंजू बिष्ट, डॉ० ऊषा पंत जोशी, डॉ० नरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ० ज्योति, डॉ० नेवल लोहनी, डॉ० सन्तोष, डॉ० सुधीर नैनवाल आदि उपस्थित थे।

Please share the Post to: