हरिद्वार-लक्सर रोड पर आ धमका हाथियों का झुंड

हरिद्वार-लक्सर रोड पर आ धमका हाथियों का झुंड

देहरादून : हरिद्वार-लक्सर रोड पर हाथियों का झुंड जंगल से निकलकर मिस्सरपुर की शिव विहार कॉलोनी में पहुंच गया। सुबह करीब सात बजे दो मादा, एक नर हाथी और एक बच्चा कॉलोनी में पहुंचा तो लोगों में दहशत मच गई। हाथी निर्माणाधीन भवन के किनारे से होकर गुजर गए। गनीमत रही कि बारिश के कारण लोग घरों में ही थे। वरना अनहोनी हो सकती थी। हाथियों का समूह बगैर किसी संपत्ति को नुकसान पहुंचाए कॉलोनी का पूरा भ्रमण फिर जंगल में लौट गया।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email