Top Banner Top Banner
अब पेंशन के लिए 3 महीने नहीं करना पड़ेगा इंतजार, खाते में हर महीने ट्रांसफर होंगे रुपये

अब पेंशन के लिए 3 महीने नहीं करना पड़ेगा इंतजार, खाते में हर महीने ट्रांसफर होंगे रुपये

प्रदेश में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दी जाने वाली वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांग पेंशन का भुगतान अब हर माह किया जाएगा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में पेंशन हस्तांतरण के मौके पर ये घोषणा की। अब तक पेंशन का भुगतान हर तीन माह में किया जाता था। धामी ने कहा कि पेंशन योजनाओं का सरलीकरण करने के साथ ही सरकार ने पेंशन राशि में भी वृद्धि की है।

उन्होंने बताया कि पूर्व में मिलने वाली धनराशि को 1200 से बढ़ाकर 1500 किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने दोनों बुजुर्ग दंपतियों को पेंशन देने का कार्य भी किया है, जिससे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस दौरान प्रदेश के 8 लाख 36 हजार 603 लाभार्थियों को 125 करोड़ रुपए की धनराशि बतौर पेंशन के रूप में भेजी गयी। 

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email