रविवार को उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल जिले के गाजा उप-जिले के डुवाकोटी गांव में एक टाटा सोमो के नियंत्रण खो जाने और खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुल दस लोग सवार थे।सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को खाई से निकालने के लिए पुलिस टीम सहित स्थानीय लोग जुट गए। जिला आपदा अधिकारी ब्रिजेश भट्ट ने बताया कि दुर्घटना में घायल आठ लोगों को गजा अस्पताल ले जाया गया।