ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश का श्री संत कबीर चौराहा आश्रम मुनि की रेती ऋषिकेश मेंआयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का रंगारंग लोक नृत्य, कला एवं संस्कृति की मनमोहक प्रस्तुतिओं के साथ समापन हुआ मुख्य अतिथि पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित करसमापन समारोह का शुभारंभ दीप किया प्रो रावत ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।विशेष शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक अभिन्न अंग है। युवाओं के लिए इसकी विशेष अपील है क्योंकि यह छात्रों को समूह में रहने, सामूहिक अनुभव साझा करने और समुदाय के साथ निरंतर बातचीत के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। एनएसएस का आदर्श वाक्य “मुझे नहीं बल्कि आप” है यह लोकतांत्रिक जीवन का सार व्यक्त करता है, निस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पूरा करता है और दूसरे व्यक्ति के दृष्टिकोण के प्रति प्रशंसा करता है और रेखांकित करता है कि व्यक्ति का कल्याण आखिरकार समाज के कल्याण पर निर्भर है।सात दिवसीय विशेष शिविर कीआख्या प्रस्तुत करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मैन्दोलाने कहा शिविर के आयोजन की थीम विकसित भारत 2047 के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शिविर के दौरान स्वयं सेवकों द्वारा किए जा रहे कार्यों से हर किसी को सीख लेने की बात कही। सात दिनों तक स्वयं सेवकों ने गंगा किनारो के आसपास न केवल सफाई अभियान चलाया बल्कि नशामुक्ति सहित अन्य विषयों पर जागरुकता रैली के माध्यम से अडॉप्टेड मलिन बस्ती माया कुंडा में लोगों को जागरुक भी किया। स्वयं सेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रक्तदान महादान, कन्या भ्रण हत्या, जैसे मुददों पर भी जागरुक किया। नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीणों से संकल्प पत्र भी भरवाए गए। कैंसर जागरूकता,एड्स जागरूकता,पत्रकारिता में करियर,विश्व उपभोक्ता दिवस आदि विषयों पर सात दिवसीय शिविर में बौद्धिक सत्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया
डॉ. मैन्दोला सप्ताह भर चले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।गणित विभाग की विभाग अध्यक्ष प्रो अनीता तोमरने कहा ने कहा कि देश व समाज सेवा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। मंच का संचालन करते हुए डॉ प्रीति खंडूरी ने कहा समाज में प्रत्येक व्यक्ति की अपनी भूमिका होती है। छात्र जीवन वह भी एनएसएस और एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों की समाज के प्रति जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा रहती है इसलिए इस प्रकार के शिविर अनुशासन में जीना और अपने कर्तव्यों का बोध कराते हैं। उन्होंने सभी से प्रकृति के साथ जुड़े रहने की आवश्यकता पर बल दिया।श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय एन एस एस के कोऑर्डिनेटर ने संबोधित करते हुए कहाएनएसएस का प्रतीक चिन्ह उड़ीसा के कोणार्क सूर्य मंदिर के “रथ” पहिये पर आधारित है। यह विशाल पहिया सृजन, संरक्षण और मुक्ति के चक्र को चित्रित करता है। और समय और स्थान के पार जीवन में होने वाली गति को दर्शाते हैं। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने सलोनी सैनी,अदिति कोटियाल,राधिका नवानी छात्रा और पीयूष गुप्ता शिवम अग्रवालको प्रियांशु खंडूरीछात्र वर्ग का सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना गया। उत्कृष्ट प्रयासप् के लिए सुषमा, सोनी,राधिका नवानी एवं टीम राधा को सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार दिया गया विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो एन के जोशी ने सात दिवसीय शिविर के सफल आयोजन की पर सभी प्रोग्राम ऑफिसर को शुभकामनाएं दी इस अवसर पर डॉक्टर कुमुद पांडे, एमआई टीएस एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ राजेश चौधरी एवं पूजा पुरोहित उनके 50 स्वयंसेवी हरीश सकलानी अंजू परिसर के शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवी 150 आदि उपस्थित रहे
