Top Banner
उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की खास पहल, होली प्रोत्साहन योजना के तहत चालक-परिचालक को मिलेगा यह इनाम

उत्तराखण्ड परिवहन विभाग की खास पहल, होली प्रोत्साहन योजना के तहत चालक-परिचालक को मिलेगा यह इनाम

होली के त्योहार के दिन के साथ ही 11 दिन काम करने वाले चालक-परिचालकों के लिए उत्तराखंड परिवहन विभाग ने प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसमें 22 मार्च से अगले 11 दिन तक ड्यूटी करने पर 1500 रुपये और 10 दिन ड्यूटी करने पर 1250 रुपये की प्रोत्साहन राशि चालक और परिचालक को दी जाएगी। उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए हैं

कार्यालय कर्मचारियों के लिए भी योजना: कार्यशाला के तकनीकी कर्मचारियों, संचालन कार्य में लगे डीजल लिपिक, समयपाल, बैग इनआउट लिपिक, चेकिंग लिपिक, कैशियर, स्टोरकीपर, काउंटर बुकिंग करने वाले लिपिक सहित नियमित कर्मचारियों को 10 दिन ड्यूटी करने पर 1000 रुपये और और बाह्य स्रोत कर्मचारियों को 650 रुपये दिए जाएंगे।

Please share the Post to: