देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित कर दी हैं। उत्तराखंड में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित होगा। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य में पांच लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इसमें तीन सीटें गढ़वाल और दो सीट कुमाऊं मंडल में हैं। उत्तराखंड में हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, अल्मोड़ा, टिहरी लोकसभा सीटें हैं।
लोकसभा चुनाव में वोटिंग की तारीख
• पहला चरण: 19 अप्रैल
• दूसरा चरण: 26 अप्रैल
• तीसरा चरण: 7 मई
• चौथा चरण: 13 मई
• पांचवां चरण: 20 मई
• छठा चरण: 25 मई
• सातवां चरण: 1 जून
4 जून को रिजल्ट
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि किसी भी उम्मीदवार का आपराधिक रिकॉर्ड है तो उसे तीन बार अखबार और टीवी पर बताना पड़ेगा। राजनीतिक पार्टी को भी बताना पड़ेगा कि वो उसे टिकट क्यों दे रही है। वहीं उन्होंने मतदाताओं को फर्जी खबरें और असत्यापित जानकारी आगे न बढ़ाने की सलाह दी गई है।