उत्तराखंड: रूड़की में देर रात बीजेपी नेता के घर के बाहर फायरिंग से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक, गंगानगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में देर रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने बीजेपी नेता रोबिन चौधरी के घर के बाहर फायरिंग कर दी। बताया गया कि बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था। इसी दौरान एक गोली घर के गेट पर लगी और दूसरी गोली घर के बाहर खड़ी कार में लगी। इस घटना की खबर से हंगामा मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। इस मामले को दुश्मनी से जोड़कर देखा जा रहा है।