Top Banner Top Banner
आईटीबीपी में तैनात कर्मचारी ने की आत्महत्या…

आईटीबीपी में तैनात कर्मचारी ने की आत्महत्या…

*थाना बसंत विहार*

दिनांक 27 अप्रैल 2024 को थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार को असिस्टेंट कमांडेंट आइटीबीपी सीमाद्वार द्वारा अपने मोबाइल फोन से सूचना दी की आईटीबीपी में तैनात अनुचर राशिद खान, जो प्राइवेट कमरा लेकर सीमाद्वार में रहता है, के द्वारा अपने किचन में फांसी लगा ली है। प्राप्त सूचना पर तत्काल टीम मौके पर पहुंची, मौके पर पाया की फॉलवर राशिद खान पुत्र श्री सितार खान निवासी ग्राम दोचाना तहसील थाना नरनौल महेंद्रगढ़ हरियाणा उम्र 33 वर्ष द्वारा सीमाद्वार किराए पर लिए गए कमरे की किचन में फांसी लगाकर लटका था।

जिसे आइटीबीपी जवानों के सहयोग से नीचे उतारा गया एवं एंबुलेंस की मदद से कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। पुलिस द्वारा पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email