Top Banner
उत्तराखंड के इन आठ जिलों में आ सकती है आंधी

उत्तराखंड के इन आठ जिलों में आ सकती है आंधी

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के आठ जिलों में आंधी और तूफान का अनुमान जताया है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही अन्य जिलों में बिगड़े मौसम का असर रहेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में बारिश के साथ ही आंधी-तूफान के आसार हैं। तेज हवाएं जन-जीवन प्रभावित कर सकती हैं। साथ ही बाकी जिलों नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, चंपावत आदि में भी मौसम बिगड़ने का असर दिखेगा।

नैनीताल जिले  में भी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चल सकतीं हैं। मौसम विज्ञान केंद्र लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। इधर गुरुवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.3 डिग्री दर्ज किया गया है। 

Please share the Post to: