Top Banner
26 तारीख रविवार उत्तराखंड ज्योतिष रत्न ने अपने सभी कार्यक्रम किए स्थगित

26 तारीख रविवार उत्तराखंड ज्योतिष रत्न ने अपने सभी कार्यक्रम किए स्थगित

देहरादून। उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” ने 26 तारीख रविवार को अपने आवास” व्हाइट हाउस धर्मपुर” में आयोजित सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ दैवज्ञ दिल्ली से प्रवास पर देहरादून पहुंचे अपने मामा हरीश बहुगुणा से रविवार को सपरिवार भेंट कर उनका आशीर्वाद लेंगे, वह दोपहर 12:00 बजे उनकी बेटी के राजपुर रोड स्थित आवास पर पहुंचेंगे, आशीर्वाद लेने के साथ-साथ अपने मामाजी के साथ दोपहर का भोजन भी करेंगे। साथ ही दोनों मामा भांजे के बीच उत्तराखंड में गांवों से पलायन की समस्या को रोकने में शिक्षा विभाग की भूमिका एवं ज्योतिष के गूढ़ विषयों पर भी गहन चर्चा होगी।

स्मरणीय है ,कि डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल का ननिहाल पौड़ी गढ़वाल खिरसू विकासखंड के ऐतिहासिक गांव सुमाडी काला परिवार में है, और उनकी नानी का मायका झाला गांव के बहुगुणा परिवार में है, हरीश बहुगुणा इसी परिवार से हैं ,वह वर्षों से दिल्ली में रहते हैं, परंतु गांव से उनका अच्छा खासा लगाव है, और नाते रिश्तो के प्रति अत्यधिक प्रेम।

पौड़ी खिरसू विकासखंड स्थित अपने पैतृक गांव झाला में बैठे हुए डॉ दैवज्ञ के मामा और मामी

विश्वस्त सूत्रों से विदित हुआ है ,कि 26 तारीख रविवार को उत्तराखंड ज्योतिष रत्न डॉक्टर” दैवज्ञ” से मिलने के लिए 37 महत्वपूर्ण लोगों की लंबी लिस्ट थी, परंतु नाते रिश्तो के प्रति अत्यधिक आदर एवं प्रेम रखने वाले डॉ दैवज्ञ ने मामा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सभी कार्यक्रमों को अगले रविवार तक के लिए स्थगित कर दिया, अब लोग उनसे जून के प्रथम रविवार को भेंट कर सकेंगे।

Please share the Post to: