तीन दिवसीय ग्राफेस्ट 22 से 24 मई शाम को
देहरादून, 21 मई। ग्राफिक एरा के वार्षिक समारोह ग्राफेस्ट- 2024 में इस बार देश के मशहूर कलाकार बादशाह और डिवाइन की आवाज का जादू चलेगा। यह तीन दिवसीय ग्राफेस्ट कल 22 मई शाम शुरू हो जाएगा।
पहले दिन 22 मई – डीजे चेतस
ग्राफेस्ट- 24 के पहले दिन दुनिया के शीर्ष डीजेज में शामिल डीजे चेतस, बॉलीवुड मैशअप्स और रीमिक्स गानों का तड़का लगाएंगे।
दूसरे दिन 23 मई – डिवाइन मेरी गली में आजा के साथ
समारोह के दूसरे दिन मेरी गली में, काम 25 और चल मुंबई जैसे हिट गानों को गाने वाले डिवाइन अपनी रैप कला की प्रस्तुति देंगे।
दूसरे दिन 23 मई – सिंगर बादशाह की साम
वहीं ग्राफेस्ट-24 का तीसरा दिन बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बादशाह के गीतों और धुनों से सजेगा। उन्हें काला चश्मा, जुगनू व अभी तो पार्टी शुरू हुई है जैसे बहुचर्चित गानों के लिए जाना जाता है। तीनों कलाकारों को सुनने के लिए छात्र-छात्राएं खूब उत्साहित है। इस अवसर पर विभिन्न तरह के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे।
Related posts:
- Grafest-2023: ग्राफिक एरा में चला डीजे शैडो और डीजे सिएना कैथरीन का जादू
- ग्राफिक एरा में डीजे एक्सॉन व जैरी का धमाल, जिंदगी में कामयाबी पाने के लिए सपने देखना बहुत जरूरी- डॉ० घनशाला
- ग्राफेस्ट 2023- नेहा कक्कड़ के साथ घण्टों नाचे ग्राफिएन्स, भारत को विश्वगुरु बनाने में होगा युवाओं का अहम योगदान-धामी
- ग्राफिक एरा में चला हाॅगवडर्स का जादू, ग्राफेस्ट में जमकर झूमें छात्र-छात्राएं
- ग्राफिक एरा में अबीर गुलाल के संग चला गीतों का जादू
- नरक चतुर्दशी आज, पढ़िए दीपक जलाने का समय, मुहूर्त और महत्व