ग्राफिक एरा में इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला, दिखाई दी विभिन्न देशों की झलक

ग्राफिक एरा में इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला, दिखाई दी विभिन्न देशों की झलक

देहरादून, 5 मई। ग्राफिक एरा में इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न देशों की संस्कृति की झलक दिखाई।

इंटरनेशनल फ्यूज़न गाला में विभिन्न देशो के छात्र-छात्राओं की संस्कृति को जानने का मौका मिला। कार्यक्रम में युगांडा, जांबिया, साउथ सुडान, जिंबॉब्वे, लाइबेरिया, साउथ अफ्रीका और तंजानिया के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

कल्चरल ईव में कैमिला, युगांडम, जांबियन कल्चर और सेलेस्टे के डांस ने इस शाम को और भी रंगीन बना दिया। तो वहीं आब्रे, लौंटाना, हिबा और जोसली टूमी के गीतों ने दर्शकों को भाव- विभोर कर दिया। कल्चरल ईव में विदेशी छात्र-छात्राएं पारंपरिक पोशाकों में झूमते और थिरकते नजर आए। 

कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन इंटरनेशनल अफेयर्स डिपार्टमेंट ने किया। कार्यक्रम में डीन इंटरनेशनल अफेयर्स डॉ. डी. आर. गंगोडकर, अन्य पदाधिकारी और शिक्षक शिक्षिकाएं भी मौजूद रहे।

Please share the Post to: