Top Banner
सोलरमैन ग्राफिक एरा में, सोलर एनर्जी का करें ज्यादा इस्तेमाल- प्रो० सोलंकी

सोलरमैन ग्राफिक एरा में, सोलर एनर्जी का करें ज्यादा इस्तेमाल- प्रो० सोलंकी

देहरादून, 16 मई। आईआईटी बॉम्बे के प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ने छात्र-छात्राओं से सोलर एनर्जी का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने का आह्वान किया। सोलरमैन नाम से प्रसिद्ध प्रोफेसर चेतन सोलंकी आज ग्राफिक एरा में अंडरस्टैंडिंग क्लाइमेट चेंज एंड करेक्टिव एक्शन पर व्याख्यान दे रहे थे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में जलवायु परिवर्तन एक बढ़ी समस्या बन चुका है। ज्यादा आबादी के कारण प्राकृतिक संसाधनों का अनियंत्रित उपयोग हो रहा है। उन्होंने बढ़तें कार्बन एमिशन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सबको जरूरतों पर नियंत्रण रखना चाहिए। धरती में कोयला और कच्चे तेल की मात्राएं कम होने लगी है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कम से कम बिजली का उपयोग करने को कहा।

इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटर के कुलपति डॉ० नरपन्दिर सिंह ने छात्र-छात्राओं से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की और बढ़े होने तक उनकी देखभाल करते रहने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का आयोजन सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में किया गया। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो-वाइस चांसलर प्रो० आर गौरी, शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अंकिता उनियाल ने किया।

Please share the Post to: