Top Banner
अक्षय तृतीया पर रामलला को लगा 11 हजार हापुस आमों का भोग, दिखा अद्भुत नजारा

अक्षय तृतीया पर रामलला को लगा 11 हजार हापुस आमों का भोग, दिखा अद्भुत नजारा

देशभर में 10 मई को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। इस शुभ मौके पर राम मंदिर में विराजमान रामलला को 11,000 हापुस आमों का भोग लगाया गया। इतना ही नहीं, राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी के मुताबिक 56 प्रकार के फल इसमें शामिल थे।

महाराष्ट्र के एक भक्त ने आज अक्षय तृतीया के मौके पर राम के दरबार में ये फल भेजे। इससे पहले कई बार लोगों ने मंदिर में श्रध्दा का दान देते हुए कई सारी चीज़ें अर्पित की हैं।

अक्षय तृतीया के मौके पर महाराष्ट्र के एक भक्त ने रामलला को 11000 हापुस आम अर्पित किए हैं।भक्त शरद शर्मा ने बताया है कि जब से भगवान विराजमान हुए हैं,तब से लोग अलग- अलग तरह की चीज़ें समर्पित कर रहे हैं। इसी के चलते आज उन्होंने ने भी गर्मी के मौसम में आम समर्पित किए हैं।

Please share the Post to: