Top Banner
महाविद्यालय देवप्रयाग में योग महोत्सव के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

महाविद्यालय देवप्रयाग में योग महोत्सव के साथ स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित

ओमकरानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय, देवप्रयाग  में नमामि गंगे समिति और राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आज 21  जून को “विश्व योग दिवस” के अवसर पर  योग- “स्वयं और समाज के लिए ”  विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर कार्यक्तं के मुख्य अतिथि विधायक देवप्रयाग विधानसभा विनोद कण्डारी और विशिष्ट अतिथि शशि ध्यानी रहे. पतंजलि योगपीठ के छात्राओं की अगुआई में योग किया गया तथा योग के प्रति जागरूक एवं समाज की सहभागित कर योग के प्रति समाज के कल्याण पर विशेष ध्यान देने को कहा। 

विधायक कंडारी ने योग जागरूकता अभियान में छात्र-छात्राओं और जनसमूह की सहभागिता पर जोर दिया और खुद को तनाव मुक्त रखने के गुर बताये। जीवन में छात्र-छात्राओं द्वारा योग के विभिन्न आसनों को अपने दैनिक दिनचर्या में उतारने को कहा व सभी की सराहना की। 

नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ सुबोध कुमार कण्डारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा ने छात्र-छात्राओं को सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया, इसके पश्चात नमामि गंगे समिति के नोडल अधिकारी डॉ0 सुबोध द्वारा मुख्य अतिथि को नमामि गंगे टी-शर्ट और कैप देकर सम्मानित किया। योग सत्र के पश्चात नमामि गंगे द्वारा संगम स्थल पर सफाई अभियान चलाया गया और बाहर से आये सैलानियों को कैप भेंट कर स्वच्छता शपथ दिलाई गई और नदी को साफ रखने हेतु अपील की।

इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।अंत में मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। 

Please share the Post to: