Top Banner Top Banner
ग्राफिक एरा अस्पताल में चिकित्सा की नई तकनीकों पर सम्मेलन

ग्राफिक एरा अस्पताल में चिकित्सा की नई तकनीकों पर सम्मेलन


देहरादून, 22 जून। ग्राफिक एरा अस्पताल में आयोजित सम्मेलन में विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में नई तकनीकों के उपयोगों पर जानकारी दी।
सम्मेलन का आयोजन एडवान्समेण्ट इन एण्डोवैस्कुलर कार्डियक थैरापिटिक्स (टीएवीआर/ईएवीआर) विषय पर किया गया। ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों डॉ० अखिलेश पाण्डे, डॉ० राजप्रताप सिंह और डॉ० हिमांशु राणा ने बताया कि टीएवीआर/ईएवीआर प्रक्रिया से शरीर के विभिन्न हिस्सों में एन्युरिज्म, स्वैलिंग व हार्ट ब्लाकेज जैसी बिमारियों का ईलाज किया जा सकता है।

विशेषज्ञों ने ग्राफिक एरा अस्पताल में आयोजित शिविर में इस्तेमाल की गई तकनीकों से चार हृदय रोगियों का सफलता के साथ उपचार किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि ये मरीज जल्द ही अपने सामान्य जीवन में लौट सकेंगे। ये चारों मरीज भी सम्मेलन में शामिल हुए।

विशेषज्ञों ने बताया कि कैम्प में एण्डोवैस्कुलर इण्टरवेंशन प्रक्रिया से भी मरीजों का सफलतापूर्वक ईलाज किया जा रहा है। सम्मेलन में रिलायंस इन्डस्ट्रीज के डॉ० राजेन्द्र, विकासनगर के डॉ० अमित राणा और ट्रांसल्यूमिनिया थैराप्यूटिक्स की जैसमिन दलाल भी शामिल हुए।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email