देहरादून, 28 जून। ग्राफिक एरा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में विशेषज्ञों ने वैश्विक स्तर पर हो रहे तकनीकी परिवर्तनों पर जानकारी साझा की।
यह सम्मेलन ’एडवासेंज इन मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाजी’ विषय पर आयोजित किया गया। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० नरपिन्दर सिंह ने कहा कि बदलते तकनीकी दौर में जलवायु परिवर्तन एक बढ़ी समस्या बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए जरूरी है कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट का मॉडल अपनाया जाए। साथ ही उन्होंने इफेक्टिव मार्केटिंग के लिए ग्राहकों की समस्याओं और उनकी जरूरतों को जानना आवश्यक बताया।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० संजय जसोला ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जहां एआई और चैट जीपीटी जैसी तकनीकों का इस्तेमाल हो रहा है ऐसे में जरूरी है कि तकनीकी उपकरणों और नये प्रोग्रामों को सीखा जाये। सम्मेलन में यूनीवर्सिटी ऑफ़ एप्लाइड सांइस फुल्डा जर्मनी के प्रोफेसर लुट्ज ने ऑन लाइन माध्यम से जुड़ कर सस्टेनेबिलिटी को बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि सीमित प्राकृतिक संसाधनों का इस तरह से उपयोग करें ताकि भविष्य में वो समाप्त न हो। उन्होंने कस्टमर रिलेशनशिप पर भी प्रकाश डाला।
आईआईटी दिल्ली के डॉ० हरीश चौधरी ने युवाओं को तकनीकों पर हद से ज्यादा अधीन न होने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अगर इंसान भी कम्प्युटर की तरह सोचने लगेगा तो यहा विनाशकारी होगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान और तकनीकों का उपयोग केवल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ही नहीं बल्कि जीव-जन्तुओं के जीवन को बचाने के लिए भी करना होगा। दो दिवसीय इस सम्मेलन के पहले दिन आज 40 से ज्यादा प्रेजेन्टेशन दी गई।
सम्मेलन का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने किया। सम्मेलन में मैनेजमेंट स्टडीज के एचओडी डॉ० सचिन घई, संयोजक डॉ० मनु शर्मा, सह-संयोजक दीपक कौशल, डॉ० एम. पी. सिंह, पीएचडी स्कालर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।
Related posts:
- छठा विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन ग्राफ़िक एरा देहरादून में, रेजिलिएंट इंडिया पुस्तक का मुख्यमंत्री करेंगे विमोचन
- ग्राफिक एरा द्वारा रतूड़ा में जागरूकता सम्मेलन, ग्रामीणों को सिखाएं संक्रमण से बचने के तरीके
- गांवों में अलख जगाने पहुंचा ग्राफिक एरा पेंडुला गांव में सिखाये संचारी रोगों से बचाव के तरीके
- सचिव चंद्रेश यादव नें लगाया संस्कृत शिक्षा के समस्त प्रश्नों पर विराम, संस्कृत जगत में हर्ष की लहर
- ग्राफिक एरा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सतत विकास में अनुसंधान पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की शुरुआत
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल