टिहरी की इशिका धनोला ने नीट परीक्षा 2024 में 620 अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

टिहरी की इशिका धनोला ने नीट परीक्षा 2024 में 620 अंक हासिल कर जिले का नाम किया रोशन

टिहरी: मखलोगी प्रखण्ड के ग्राम कोठी तल्ली की निवासी इशिका धनोला ने नीट परीक्षा 2024 में 620 अंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। इशिका पूर्व सैनिक विरेन्द्र सिंह धनोला की पुत्री और गौंसारी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला की भतीजी हैं।

इशिका की इस उपलब्धि पर मखलोगी प्रखण्ड में खुशी की लहर दौड़ गई है। क्षेत्र के साथ ही जिले के अनेक जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इशिका, उसके माता-पिता और ताऊ को बधाइयां दी हैं। सभी ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसकी मेहनत और लगन की सराहना की है।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email