ऋषिकेश। पण्डित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्व विद्यालय परिसर, ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नमन नमामि गंगे प्रकोष्ठ के संयुक्त तथा धन में कमर्स ब्लॉक, आर्ट ब्लॉक, प्रशासनिक भवन, प्रांगण खेल मैदान के किनारे वृक्षारोपण किया गया इस कार्यक्रम में परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत वरिष्ठ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला के नेतृत्व में नीम नीम बरगद कचनार शीशम आंवला बहरा जामुन आदि विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का प्लांटेशन किया गया इस अवसर परपरिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा कि फलदार व उपयोगी पौधे जो भी रोपे जाते हैं उनका संरक्षण करना जरूरी है जिससे वृक्षारोपण का उद्देश्य को पूरा किया जा सके और अपने पर्यावरण को बचाया जा सके इस मौके पर इस अवसर पर शासन अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने सभी-साथ छात्रों से अपील की सभी अपने घर में या आसपास सड़क किनारे एक-एक पौधे का रोपण करें और उसकी देखभाल का संकल्प ले वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार मंडोला ने अपने संबोधन ने कहा
विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का विषय ” भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन ” है। दुनियाभर में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति खतरे में हैं। प्रकृति जीवों को जीवन जीने के लिए हर जरूरी चीज उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर प्रकृति प्रभावित होगी तो जीवन प्रभावित होगा। प्रकृति को प्रदूषण से बचाने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इस दिन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इस अवसर पर प्रो अनीता तोमर प्रो कल्पना पंत प्रो संगीता मिश्रा डॉ गौरव वार्ष्णेय डॉ पुष्कर गौड़ प्रो वी के सिंह मंजू शर्मा संजना पीयूष गुप्ता विवेक सचिन महिमा आसन दीपक अनिरुद्ध शर्मा संजना पाल मयंक भट्ट अभय वर्मा राहुल सिंह आदि उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे