Top Banner Top Banner
शिक्षक भर्ती मामला: डीएलएड शिक्षक भर्ती की होगी जांच

शिक्षक भर्ती मामला: डीएलएड शिक्षक भर्ती की होगी जांच

देहरादून: उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों के 2,917 पदों पर चल रही शिक्षक भर्ती में दूसरे राज्यों से गलत तथ्यों के आधार पर D.El.Ed कर भर्ती में शामिल होने के मामलों की जांच होगी। शिक्षा मंत्री डाॅ. 17 जून को अमर उजाला में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए धन सिंह रावत ने कहा कि शिक्षक भर्ती के लिए ऐसे आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

शिक्षक भर्ती में केवल उत्तराखंड के मूल निवासी और स्थानीय युवाओं को ही शामिल किया जाएगा। राज्य में चल रही शिक्षकों की भर्ती में बाहरी राज्यों से डीएलएड डिग्री लेकर आने वाले अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत का कहना है कि अगर कोई व्यक्ति खुद को यूपी का मूल निवासी बताता है और गलत तथ्यों के आधार पर डिप्लोमा लेकर आता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

मूल निवासी या स्थायी निवासी होना चाहिए

शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती में राज्य के युवाओं के हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जायेगा। दरअसल पूरा मामला डीएलएड के फर्जीवाड़े से जुड़ा है। किसी राज्य में D.El.Ed के लिए उस राज्य का मूल निवासी या स्थायी निवासी होना आवश्यक है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में सभी सीटों का कोटा राज्य के युवाओं के लिए है। ठीक यही व्यवस्था उत्तर प्रदेश तथा कुछ अन्य राज्यों में भी है। लेकिन, इन दिनों राज्य में चल रही शिक्षक भर्ती में अगर उत्तराखंड के युवा दूसरे राज्यों से D.El.Ed Diploma लेकर आते हैं तो उनके लिए शिक्षक भर्ती का रास्ता खुला है। यही कारण है कि कुछ युवा झूठे तथ्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से डीएल एड करके उत्तराखंड में चल रही शिक्षक भर्ती में शामिल हो रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email