Top Banner Top Banner
मुख्यमंत्री धामी ने वन भूमि कब्जा प्रकरण की एसआईटी जांच के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री धामी ने वन भूमि कब्जा प्रकरण की एसआईटी जांच के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर वन प्रभाग क्षेत्रांतर्गत अपर कोसी आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध कब्जों के मामले की एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों में यह आरोप लगाया गया है कि कतिपय व्यक्तियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर रखा है और स्टाम्प पेपरों के माध्यम से भूमि का क्रय-विक्रय कर रहे हैं।

इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल द्वारा एसडीएम रामनगर से प्रारंभिक जांच करवाई गई थी। एसडीएम द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट, नैनीताल ने शासन को आख्या उपलब्ध कराई।

मुख्यमंत्री धामी ने विशेष जांच दल (SIT) को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं, जिसमें वन भूमि/राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा, स्टाम्प पेपरों के माध्यम से सरकारी भूमि का क्रय-विक्रय और आर्थिक अपराध सहित अन्य अपराधों की संलिप्तता की संदेहास्पदता पर जांच की जाएगी।

यह कदम सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वह वन भूमि और राजस्व भूमि के अवैध कब्जे और उससे जुड़े अपराधों को गंभीरता से ले रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email