Top Banner
शहीदों के आश्रितों को निशुल्क शिक्षा देगा ग्राफिक एरा

शहीदों के आश्रितों को निशुल्क शिक्षा देगा ग्राफिक एरा

देहरादून, 9 जुलाई। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में शहीद होने वाले पांचों जांबाजों के आश्रितों की उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी संभालने का ऐलान ग्राफिक एरा ने किया है।

ग्राफिक एरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ० कमल घनशाला ने आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा इन रणबाकुरों के आश्रितों को निशुल्क उच्च शिक्षा देगा। इन शहीदों पर आश्रित उनके भाई-बहन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट समेत कोई भी कोर्स कर सकते हैं। उनके आश्रितों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

डॉ० घनशाला ने कहा कि पूरा देश राइफलमैन अनुज नेगी, राइफलमैन आदर्श नेगी, नायब सूबेदार आनंद सिंह, नायक विनोद सिंह और हवलदार कमल सिंह के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि इन शहीदों के आश्रितों का जीवन संवार कर हम उनके कुछ सपनों को पूरा कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले ग्राफिक एरा जंगलों की आग बुझाते शहीद हुए वनकर्मियों, बालासोर रेल हादसे में पीड़ित परिवारों, जोशीमठ के आपदा पीड़ितों और काफी शहीदों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की पहल कर चुका है। काफी प्रभावित परिवारों के बच्चे इसका लाभ उठा रहे हैं।

Please share the Post to: