Top Banner
मोहन भागवत आज ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का करेंगे लोकार्पण, एम्स के तीमारदारों को मिलेगी सुविधा

मोहन भागवत आज ऋषिकेश में माधव सेवा विश्राम सदन का करेंगे लोकार्पण, एम्स के तीमारदारों को मिलेगी सुविधा

RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत आज यानि 3 जुलाई को ऋषिकेश पहुंच  रहे हैं। यहां वह वीरभद्र स्थित माधव सेवा विश्राम सदन लोकार्पण करेंगे।इस विश्राम सदन के  निर्माण का उद्देश्य एम्स ऋषिकेश आने वाले मरीजों के तीमारदारों के लिए न्यूनतम दामों में ठहरने एवं खाने पीने की व्यवस्था करना है।  

किफायती दामों में सुविधाएं
नवनिर्मित विश्राम सदन 120 कमरों का है। इसमें 430 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। विश्राम सदन के भीतर 30 रुपये थाली भोजन और 10 रुपए में नाश्ता मिलेगा।  एम्स ऋषिकेश की सिफारिश पर ही तीमारदारों के यहां रुकने की व्यवस्था की जाएगी। अधिकतम 14 दिन तक यहां रुका जा सकता है।

लोकार्पण कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री धामी भी होंगे शामिल


लोकार्पण कार्यक्रम शाम 4.00 बजे होगा।आरएसएस के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत हरिद्वार तक ट्रेन से आएंगे। उसके बाद सड़क मार्ग से उन्हें ऋषिकेश पहुंचाया जाएगा।लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आरएसएस के बड़े कार्यकर्ताओं के साथ करीब 1500 मेहमान पहुंचेंगे।

Please share the Post to: