तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

तीन दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी आएंगे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

Rainbow News India* 7 October 2021

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत आठ अक्तूबर की रात लामाचौड़ स्थित आम्रपाली इंस्टीट्यूट में आएंगे। आरएसएस के सह प्रांत प्रचार प्रमुख संजय कुमार और बृजेश बनकोटी ने बुधवार को रामपुर रोड देवलचौड़़ स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि वह तीन दिन के प्रवास के लिए आएंगे और 11 अक्तूबर को संघ प्रमुख लौट जाएंगे। संघ प्रमुख मोहन भागवत नौ अक्तूबर को परिवार प्रबोधन, धर्म जागरण, सामाजिक समरसता के विषय पर आरएसएस परिवार से जुड़े करीब दो हजार लोगों को संबोधित करेंगे। इस बीच छात्र अपने पूरे गणवेश में रहेंगे। दस अक्तूबर को परिवार सम्मेलन के बाद प्रांत के प्रचारकों के साथ बैठक करेंगे।
सरसंघ चालक भागवत को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। इस कारण सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए दिल्ली से सुरक्षा अधिकारी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। सुरक्षा अधिकारियों ने मोहन भागवत के ठहरने वाले स्थान और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सुरक्षा अधिकारियों की राय पर संघ प्रमुख के संबोधन के स्थान को बदला गया है।

Please share the Post to: