Top Banner
नगर आयुक्त सख्त: स्ट्रीट लाइट समस्याओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार, नए टोल फ्री नंबर जारी

नगर आयुक्त सख्त: स्ट्रीट लाइट समस्याओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार, नए टोल फ्री नंबर जारी

शहर में स्ट्रीट लाइट से संबंधित बढ़ती शिकायतों पर नगर आयुक्त हुए सख्त- लगाई नगर निगम व कंपनी अधिकारियों को फटकार

स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों के लिए जारी किये गये टोल फ्री नंबर

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने आज नगर निगम व ESL कंपनी के अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय कक्ष में बैठक की तथा स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि स्ट्रीट लाइट से संबंधित लंबित शिकायतों का निस्तारण आगामी तीन दिन में करने के साथ-साथ प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी त्वरित निस्तारण करें .
दिए गए निर्देश
● हेल्पलाइन नंबरों के बंद होने के की शिकायतों पर नगर आयुक्त ने गहरा रोष प्रकट करते हुए तुरंत नए नंबर जारी करने के निर्देश दिये
●ESL कंपनी को निर्देश दिया कि खराब पड़ी लाइटो को शीघ्र ठीक करवाने के साथ-साथ नई लाइटों की पूर्ति भी आवश्यकता अनुसार शीघ्र की जाय
●टीमों का वार्ड वाइज रोस्टर तैयार कर लंबित शिकायतों को शीघ्र निस्तारित किया जाए
●सीएम हेल्पलाइन, नगर निगम एप, या अन्य किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाए
●टीम द्वारा प्रतिदिन की गई कार्यवाही से नगर आयुक्त को अगले दिन प्रातः अवगत कराया जाएगा.

स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 9389262824, 08366670840/08363520500

स्ट्रीट लाइट खराब होने की समस्या गंभीर समस्या है जिसके त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं शहर को प्रकाश मय बनाना नगर निगम की प्राथमिकता है इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी.
नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून

Please share the Post to: