ऋषिकेश: पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई एवं भारत सरकार नेशनल प्रोग्राम तथा नगर निगम ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में वायु सुधार योजना के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नीम करोली बाबा हनुमान मंदिर से चंद्रभागा पुल, लक्ष्मण झूला रोड तथा चंद्रभागा नदी के किनारे कुल 300 पौधों का रोपण किया गया।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला, विश्वविद्यालय के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. गौरव वासने, डॉ. शिखा वासने, नगर परियोजना अधिकारी नगर निगम ऋषिकेश वरुण मल्होत्रा, तथा आकाश सिंह के दिशा निर्देशन में यह वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। डॉ. अशोक कुमार मैन्दोला ने कहा कि हरेला पर्व के अंतर्गत चलाए जा रहे अर्बन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत हमें एक पौधा लगाकर उसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। यह नगर निगम ऋषिकेश एवं एनएसएस द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया एक सराहनीय कदम है, जिससे प्रत्येक ऋषिकेशवासी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए तथा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय एन. के. जोशी, परिसर के निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, और नगर आयुक्त शैलेंद्र नेगी ने वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संजना, प्रिंस, मानसी, यस गर्ल, राहुल, जतिन, सागर, दीपिका, पायल, रवि बिष्ट, अनुज शर्मा, सुधांशु, अक्षत, अंशिका, सुषमा, स्मृति राणा, मयंक भट्ट, सुरजीत, शुभम तिवारी के साथ 300 स्वयंसेवियों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ ही, ऋषिकेश शहर को हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।