देहरादून, 23 जुलाई। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में कहानी सुनाने की कला पर तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गई।
कार्यशाला का आयोजन आर्ट ऑफ़ स्टोरीटेलिंग विषय पर के पी नौटियाल ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यशाला के पहले दिन आज, थिएटर आर्टिस्ट नवनीत गैरोला ने कहा कि कहानी को दर्शकों तक प्रभावी रूप से पहुंचाने के लिए कहानी के हर पहलू को बारीकी से समझना जरूरी है।
कार्यशाला में डॉ० अंकिता उनियाल ने स्लाइड्स के जरिए छात्र-छात्राओं के साथ कहानी सुनाने के विभिन्न तरीकों पर जानकारी साझा की।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के हल्द्वानी कैंपस के छात्र-छात्राओं ने भी ऑनलाइन मोड़ से कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ मीडिया एंड मैस कम्युनिकेशन ने किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. हिमानी बिंजोला ने किया।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफिक एरा ने विदेशों में उच्च शिक्षा के रास्ते भी खोले,किसानों की मदद को पहाड़ों पर केंद्र खोलेंगे
- गांवों में अलख जगाने पहुंचा ग्राफिक एरा पेंडुला गांव में सिखाये संचारी रोगों से बचाव के तरीके
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- ग्राफ़िक एरा में स्टार्टअप्स शुरू करने पर मंथन, छात्रों ने सीखे स्वरोजगार के गुर