उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस मौके पर उन वीर सपूतों को नमन किया जिन्होंने देश की स्वाधीनता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन उन महानायकों को स्मरण करने का है जिन्होंने मां भारती की रक्षा के लिए बलिदान दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के प्रति एक नया समर्पण भाव जागृत होने की बात कही, जिससे देश को अमर बलिदानियों के सपनों के अनुरूप आगे बढ़ाया जा सके।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे आजादी के अमृतकाल में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए देश को संगठित, सशक्त और सुरक्षित बनाने की दिशा में आगे बढ़ें।