दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की ओर से मंगलवार सुबह बाल पुस्तकालय के बच्चों और अन्य लोगों के लिए फिल्म ‘फाइंडिंग निमो’ का प्रदर्शन किया गया।दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में मंगलवार को बाल पुस्तकालय के बच्चों के लिए फिल्म फाइंडिंग निमो प्रदर्शन किया गया।
यह फिल्म 2003 में बनी एक एनिमेटेड फिल्म है, जिसमें निमो नाम की मछली अपने पिता से बिछड़ जाती है। एक पिता और बेटे के आसपास घूमती ये कहानी पिता-पुत्र के संबंधों को शानदार तरीके से प्रदर्शित करती है। फिल्म का निर्माण वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स की ओर से किया गया है। निर्देशन एंड्रयू स्टैंटन ने किया है। इस मौके पर शहर के प्राथमिक विद्यालय, परेड ग्राउंड, एनआईओएस, दून गर्ल्स स्कूल, वेल्हम्स गर्ल्स स्कूल, और आसरा ट्रस्ट के बच्चे मौजूद रहे।
देहरादून स्थित दून पुस्तकालय और शोध केंद्र में बच्चों के लिए बाल अनुभाग की शुरुआत की गयी है। कार्यक्रम सहयोगी चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बाल पुस्तकालय में बच्चों के साहित्य का व्यापक संग्रह किया जा रहा है। पुस्तकालय में वर्तमान में हिंदी, अंग्रेजी भाषा के साथ ही गढ़वाली, कुमाऊंनी और जौनसारी बोलियों में प्रकाशित करीब एक हजार बाल साहित्य का संग्रह है।
उन्होंने बच्चों में किताबों के प्रति प्रेम पैदा करने के साथ ही कहानी सुनाने, फिल्म दिखाने और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को लगातार प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। बाल पुस्तकालय सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को खुला रहेगा।