मौसम विभाग की मानें तो आज कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है, जबकि चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून समेत रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला के पास मलबा आने से बंद हो रहा है। यहां प्रशासन की टीम रास्ता खुलवाने में जुटी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में मौसम के तेवर फिर बदल सकते हैं। वहीं, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत व ऊधमसिंह नगर में भी गरज-चमक के साथ तीव्र वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। सोमवार को देहरादून में सुबह से दोपहर तक चटक धूप खिली रही।देर शाम को हुई करीब एक घंटे की वर्षा से कई क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया।