Top Banner
ऋषिकेश परिसर के दो स्वयंसेवी स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में करेंगे प्रतिभाग

ऋषिकेश परिसर के दो स्वयंसेवी स्वतंत्रता दिवस समारोह नई दिल्ली में करेंगे प्रतिभाग

ऋषिकेश पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश राष्ट्रीय सेवा योजना के दो स्वयंसेवी कुमारी रवीना एवं शिवम अग्रवाल इस वर्ष 15 अगस्त 2024 को लाल किला नई दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रतिभाग करेंगे।

स्वयंसेवियों का चयन उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश से प्राप्त विवरण के आधार पर भारत सरकार द्वारा किया गया है। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ .अशोक कुमार मैन्दोला ने बताया की दोनों स्वयंसेवी जन जागरूकता अभियान स्वच्छता अभियान नशा मुक्ति अभियान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभा करते हैं उन्हें गत वर्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में सर्वोच्च स्वयंसेवक का पुरस्कार प्राप्त हुआ था।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के निदेशक प्रो महावीर सिंह रावत एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो एन के जोशी द्वारा उनके चयन पर शुभकामनाएं दी और विश्वविद्यालय के लिए उपलब्धि बताया

Please share the Post to: