विनय शंकर पांडे को उद्योग विभाग समेत तीन महत्वपूर्ण प्रभार सौंपे गए

विनय शंकर पांडे को उद्योग विभाग समेत तीन महत्वपूर्ण प्रभार सौंपे गए

उत्तराखंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय शंकर पांडे को नई जिम्मेदारियों के साथ और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका सौंपी है। उन्हें अब उद्योग विभाग के महानिदेशक और आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही, वह उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडकुल) और उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वर्तमान में पांडे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव के रूप में कार्यरत हैं और औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। इसके अलावा, वह गढ़वाल मंडलायुक्त के पद पर भी कार्यरत हैं और नई दिल्ली में निवेश आयुक्त का दायित्व भी संभाल रहे हैं।

इस निर्णय के बाद शासन में पांडे का कद और बढ़ गया है। सिडकुल के एमडी पद से रोहित मीना को मुक्त कर दिया गया है, और अब उद्योग विभाग के माध्यम से औद्योगिक निवेश को गति देने का दायित्व पांडे के कंधों पर आ गया है। सरकार का मुख्य उद्देश्य अब उद्योग क्षेत्र में हुए एमओयू को वास्तविकता में बदलना है। माना जा रहा है कि इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने पांडे को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email