विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन के बाद टूटा हौसला

विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास, ओलंपिक डिस्क्वालिफिकेशन के बाद टूटा हौसला

भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने गुरुवार, 8 अगस्त को कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनका हौसला और देश का सपना टूट चुका है और अब उनके पास ज्यादा ताकत नहीं बची है। विनेश पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से पहले वजन ज्यादा होने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गई थीं, जिससे वे काफी निराश थीं।

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना, आपका सपना और मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024। आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी। माफी।” गोल्ड मेडल के लिए मुकाबले से कुछ घंटे पहले बुधवार सुबह वेट-इन पूरा करने में विफल रहने पर विनेश को ओलंपिक से डिस्क्वालिफाई किया गया था क्योंकि उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था।