Top Banner
पौड़ी जिले में आवारा पशुओं पर रोकथाम के लिए पुलिस ने चलाया 15 दिवसीय अभियान

पौड़ी जिले में आवारा पशुओं पर रोकथाम के लिए पुलिस ने चलाया 15 दिवसीय अभियान

पौड़ी जिले में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए पुलिस ने एक 15 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वे पशुपालकों को अपने पशुओं का पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करें और उन्हें सड़क पर आवारा छोड़ने से रोकें।

आवारा पशुओं की वजह से जिले में यातायात अवरुद्ध हो जाता है, जिससे लंबा जाम और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशुपालन विभाग की भी सहायता ली जा रही है। इसके अलावा, सड़क पर पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम-2015 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस का यह कदम आवारा पशुओं से उत्पन्न समस्याओं को कम करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, और इस अभियान से जिले में यातायात और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

Please share the Post to: