ऋषिकेश, 25 सितंबर: श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, नमामि गंगे प्रकोष्ठ और नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में स्वभाव स्वच्छता संस्कार अभियान के अंतर्गत सब्जी मंडी से कोयल घाटी तक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान ठोस और प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के निर्देशक प्रो. महावीर सिंह रावत और सीमा डेंटल कॉलेज के प्राचार्य नारायण प्रसाद उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. महावीर सिंह रावत ने स्वच्छ भारत अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य पूरे देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। उन्होंने इस जन आंदोलन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में महात्मा गांधी की 145वीं जयंती पर की गई थी।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने कहा कि स्वच्छता अब सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य बन चुका है। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गुप्ता ने भी अभियान के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर मुख्य सफाई निरीक्षक अमित नेगी, सफाई निरीक्षक सुभाष सेमवाल, डॉ. प्रीति खंडूरी, डॉ. गौरव वार्ष्णेय और राष्ट्रीय सेवा योजना के कई स्वयंसेवक भी मौजूद थे।