Top Banner
देवप्रयाग महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस’ के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन

देवप्रयाग महाविद्यालय में ‘राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस’ के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन

आज ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग , टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ अर्चना धपवाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयोजक डॉ ओम प्रकाश द्वारा ‘राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस’ के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ ओम प्रकाश ने सर्वप्रथम छात्र छात्राओं को एन एस एस की स्थापना ,उसके उद्देश्य तथा एन एस एस के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इसके बाद महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य महोदय ने छात्र-छात्राओं को एनएसएस के महत्व के विषय में जानकारी प्रदान की तथा एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी स्वयं सेवी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए एक दिवसीय शिविर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई एवं परिसर से पॉलीथिन उन्मूलन का कार्य किया गया। महाविद्यालय परिसर में सफाई करने के पश्चात स्वयं सेवी छात्र छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के चारों ओर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

श्रमदान के पश्चात कार्यक्रम प्रभारी द्वारा स्वयंसेवियों के जलपान की व्यवस्था की गई। उक्त कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

Please share the Post to: